सीतामढ़ी: मंहथ विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक में महिला शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी ने वित्तीय अनियमितता का विरोध किया, तो प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने गाली-गलौज कर प्रताड़ित किया। मीनाक्षी ने डीईओ को आवेदन देकर बताया कि स्कूल में लाखों की निकासी हो रही, लेकिन विकास नहीं दिख रहा। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने मीडिया से सच्चाई की जांच की अपील की है। हाल ही में राज्यपाल ने उनके मंच संचालन की सराहना की थी। अब वही शिक्षिका न्याय की गुहार लगा रही हैं।
बिहार शिक्षा विभाग, शिक्षक, संघ-संगठन, नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, BPSC शिक्षक, टोला सेवक, रसोइया इत्यादि से जुड़ी खबर
गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
सोमवार, 7 अप्रैल 2025
पकड़े गए गुरूजी, दुकान पर बैठे मिले, शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने धर लिया।टीचर को जवाब देने में छूटे पसीने।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने आज से फोन-वीडियो कॉल के माध्यम से स्कूलों में जांच शुरू कर दी है. उन्होंने आज पूर्वी चंपारण के हरसिद्धी प्रखंड के जीएमएस मुरारपुर के शिक्षक को फोन लगा दिया. गुरूजी स्कूल छोड़कर बाहर मटरगश्ती कर रहे थे. एस सिद्धार्थ ने गुरूजी की पोल खोली तो उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा था.
पकड़े गए गुरूजी, स्कूल की बजाय दुकान पर बैठे मिले
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने हरसिद्धी प्रखंड के मिडिल स्कूल मुरारपुर के एक शिक्षक को फोन लगाया. फोन करते ही पूछा...हेलो, रितेश कुमार वर्मा जी बोल रहे हैं? उधर से जवाब आया जी सर. रितेश जी आप स्कूल में है क्या...शिक्षक ने जवाब दिया.. सर 2 मिनट में आ रहे हैं, सर दुकान पर हैं. इस पर एसीएस ने कहा कि स्कूल की बजाय दुकान में क्या कर रहे हैं? जवाब आया सर आ रहे हैं. एस सिद्धार्थ ने शिक्षक से पूछा बच्चों को पढ़ाने में मन नहीं लग रहा है? वीडियो ऑन करिए वीडियो वाला फोन नहीं है ? आप दुकान पर क्या कर रहे हैं? आप क्या कर रहे थे दुकान पर बताइए. आप स्कूल में टाइम पर नहीं जाते हैं क्या, अटेंडेंस लगा करके स्कूल से गायब हो गए इसका मतलब यही हुआ ना? आपने सुबह में अटेंडेंस लगाया और घर से भाग गए. अभी 11:30 बजा है, अपने स्कूल कैसे छोड़ दिया, आप स्कूल में नहीं हैं, शिक्षक बोला- नहीं कर स्कूल में आ गए हैं सर, दूसरे टीचर से बात कराइए।
इस तरह से शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ने गुरूजी के खेल को पकड़ लिया. अब देखना होगा, स्कूल की बजाय दुकान पर बैठे गुरूजी के खिलाफ शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करता है.
पकड़े गए गुरूजी, स्कूल की बजाय दुकान पर बैठे मिले
https://youtu.be/GzkMfyVOB4M
School Morning होते VC जांच शुरू | ACS S. SIDDHARTHA ने कहा- "गांव में जाइए और बच्चे पकड़ कर लाइए"
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने हरसिद्धी प्रखंड के मिडिल स्कूल मुरारपुर के एक शिक्षक को फोन लगाया. फोन करते ही पूछा...हेलो, रितेश कुमार वर्मा जी बोल रहे हैं? उधर से जवाब आया जी सर. रितेश जी आप स्कूल में है क्या...शिक्षक ने जवाब दिया.. सर 2 मिनट में आ रहे हैं, सर दुकान पर हैं. इस पर एसीएस ने कहा कि स्कूल की बजाय दुकान में क्या कर रहे हैं? जवाब आया सर आ रहे हैं. एस सिद्धार्थ ने शिक्षक से पूछा बच्चों को पढ़ाने में मन नहीं लग रहा है? वीडियो ऑन करिए वीडियो वाला फोन नहीं है ? आप दुकान पर क्या कर रहे हैं? आप क्या कर रहे थे दुकान पर बताइए. आप स्कूल में टाइम पर नहीं जाते हैं क्या, अटेंडेंस लगा करके स्कूल से गायब हो गए इसका मतलब यही हुआ ना? आपने सुबह में अटेंडेंस लगाया और घर से भाग गए. अभी 11:30 बजा है, अपने स्कूल कैसे छोड़ दिया, आप स्कूल में नहीं हैं, शिक्षक बोला- नहीं कर स्कूल में आ गए हैं सर, दूसरे टीचर से बात कराइए।
इस तरह से शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ने गुरूजी के खेल को पकड़ लिया. अब देखना होगा, स्कूल की बजाय दुकान पर बैठे गुरूजी के खिलाफ शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करता है.
रविवार, 6 अप्रैल 2025
शिक्षा विभाग के खिलाफ बोलना पड़ सकता है महंगा | बोले तो अब होगी करवाई! Facebook, YouTube, X...
शिक्षा विभाग के खिलाफ बोलना पड़ सकता है महंगा | बोले तो अब होगी करवाई! Facebook, YouTube, X... पर लिखा, या वीडियो बनाया तो होगी करवाई।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
हमें के खिलाफ महिला शिक्षिका ने उठाई आवाज, तो मिली गालियाँ और प्रताड़ना!
सीतामढ़ी: मंहथ विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक में महिला शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी ने वित्तीय अनियमितता का विरोध ...
-
बेतिया: एक पुरानी कहावत है कमा ले चाहे तू हीरे या मोती,कफन में जेब नहीं होती_फिर भी लोग पैसे के लिए पागल रहते हैं। कुछ यही तस्वीर आज सुबह सु...
-
पटना :: बिहार में मिड डे मील को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा ...
-
शिवहर : Online हाजिरी के नाम पर शिवहर के 50 शिक्षकों के साथ ऑनलाइन Fraud तो हो गया। लेकिन शिक्षकों को इंसाफ कब मिलेगा पता ही नहीं? सावधान र...