पकड़े गए गुरूजी, स्कूल की बजाय दुकान पर बैठे मिले
https://youtu.be/GzkMfyVOB4M
School Morning होते VC जांच शुरू | ACS S. SIDDHARTHA ने कहा- "गांव में जाइए और बच्चे पकड़ कर लाइए"
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने हरसिद्धी प्रखंड के मिडिल स्कूल मुरारपुर के एक शिक्षक को फोन लगाया. फोन करते ही पूछा...हेलो, रितेश कुमार वर्मा जी बोल रहे हैं? उधर से जवाब आया जी सर. रितेश जी आप स्कूल में है क्या...शिक्षक ने जवाब दिया.. सर 2 मिनट में आ रहे हैं, सर दुकान पर हैं. इस पर एसीएस ने कहा कि स्कूल की बजाय दुकान में क्या कर रहे हैं? जवाब आया सर आ रहे हैं. एस सिद्धार्थ ने शिक्षक से पूछा बच्चों को पढ़ाने में मन नहीं लग रहा है? वीडियो ऑन करिए वीडियो वाला फोन नहीं है ? आप दुकान पर क्या कर रहे हैं? आप क्या कर रहे थे दुकान पर बताइए. आप स्कूल में टाइम पर नहीं जाते हैं क्या, अटेंडेंस लगा करके स्कूल से गायब हो गए इसका मतलब यही हुआ ना? आपने सुबह में अटेंडेंस लगाया और घर से भाग गए. अभी 11:30 बजा है, अपने स्कूल कैसे छोड़ दिया, आप स्कूल में नहीं हैं, शिक्षक बोला- नहीं कर स्कूल में आ गए हैं सर, दूसरे टीचर से बात कराइए।
इस तरह से शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ने गुरूजी के खेल को पकड़ लिया. अब देखना होगा, स्कूल की बजाय दुकान पर बैठे गुरूजी के खिलाफ शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें