गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

हमें के खिलाफ महिला शिक्षिका ने उठाई आवाज, तो मिली गालियाँ और प्रताड़ना!

सीतामढ़ी: मंहथ विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक में महिला शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी ने वित्तीय अनियमितता का विरोध किया, तो प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने गाली-गलौज कर प्रताड़ित किया। मीनाक्षी ने डीईओ को आवेदन देकर बताया कि स्कूल में लाखों की निकासी हो रही, लेकिन विकास नहीं दिख रहा। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने मीडिया से सच्चाई की जांच की अपील की है। हाल ही में राज्यपाल ने उनके मंच संचालन की सराहना की थी। अब वही शिक्षिका न्याय की गुहार लगा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

हमें के खिलाफ महिला शिक्षिका ने उठाई आवाज, तो मिली गालियाँ और प्रताड़ना!

सीतामढ़ी: मंहथ विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक में महिला शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी ने वित्तीय अनियमितता का विरोध ...