बुधवार, 22 जनवरी 2025

बेतिया DEO के घर पर छापेमारी करोड़ो की संपत्ति बरामद | पैसे गिनने की मशीन मंगाई गई..

बेतिया: एक पुरानी कहावत है कमा ले चाहे तू हीरे या मोती,कफन में जेब नहीं होती_फिर भी लोग पैसे के लिए पागल रहते हैं। कुछ यही तस्वीर आज सुबह सुबह देखने को मिली जहां बेतिया के डीईओ रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर जब स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी की तो अधिकारियों के होश उड़ गए, जहां हाथ डाल रहे वहीं नोटों के बंडल मिल रहे और अब भी नोटों की गिनती लगातार जारी है।

ये सच है कि एक अधिकारी के पास नौकरी के बाद इतनी संपत्ति और इतने बरामद नोट उनकी सैलरी से तो नहीं अर्जित हुई होगी, खैर जो भी हो पूरे आंकड़े आने दीजिए और जोड़ घटाव के बाद ही पता चलेगा कि एक डीईओ ने कितनी अवैध कमाई की है और पैसे कहां से आए हैं, कई जिलों के ये डीईओ रहे हैं तो ऐसे में ये भी सच है कि शिक्षकों के शोषण की कमाई का ही ये परिणाम होगा।जानकारी के मुताबिक रजनीकांत प्रवीण और उनके परिवार के नाम पर पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कई जमीनें/फ्लैट हैं, जिनकी कुल कीमत ₹2,92,92,225/- मानी गई।

यहाँ 👇 देखें पूरा वीडियो/खबर
https://youtu.be/z4yay2gKukU

अब बारी अन्य जिलों की है खासकर एमएलसी बंशीधर ब्रजवासी को सस्पेंड/बर्खास्त करने वाले के घर भी यही करवाई होनी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हमें के खिलाफ महिला शिक्षिका ने उठाई आवाज, तो मिली गालियाँ और प्रताड़ना!

सीतामढ़ी: मंहथ विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक में महिला शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी ने वित्तीय अनियमितता का विरोध ...