सोमवार, 4 मार्च 2024

Breaking_News : ज़िला शिक्षा पदाधिकारी और प्रधानाध्यापक में हुई हाथापाई | DEO Muz. घायल | HM पर हुआ FIR....

#Breaking_News
ज़िला शिक्षा पदाधिकारी और प्रधानाध्यापक में हुई हाथा*पाई | DEO Muz. घायल | HM पर FIR..... 

मुजफ्फरपुर : कुढ़नी प्रखंड में जांच करने पहुंचे मुजफ्फरपुर के DEO और प्रधानाचार्य से हुई हाथापाही

सूचना मिलते ही कुढ़नी थाना प्रभारी रवि प्रकाश पहुंच कर मामले को शांत कराया। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रधानाचार्य के खिलाफ कुढनी थाना मे लिखित आवेदन दिए हैं।
ज्ञात हो कि ACS के के पाठक के आदेश की तामिला हेतु ज़िला शिक्षा पदाधिकारी जांच करने पहुँचे थे। के के पाठक के अनुसार विद्यालय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलाना है जबकि बिहार के मुख्यमंत्री ने सदन में आदेश दिया कि स्कूल सुबह10 से शाम 4 बजे तक ही चलाना है ऐसे में पदाधिकारी से बात बढ़ी तो मारपीट तक नौबत आ गई।
आगे जांच में क्या आता है देखना दिलचस्प होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हमें के खिलाफ महिला शिक्षिका ने उठाई आवाज, तो मिली गालियाँ और प्रताड़ना!

सीतामढ़ी: मंहथ विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक में महिला शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी ने वित्तीय अनियमितता का विरोध ...