पटना : नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार द्वारा धोषित राजकीय अवकाश को रद्द करना तानाशाही निर्णय है,पदाधिकारी इस तुगलकी फरमान को शीध्र वापस लें अन्यथा सूबे के शिक्षक इस तुगलकी फरमान के विरोध में आंदोलन को बाध्य होंगे।
उन्होंने कहा कि विभाग के पदाधिकारी द्वारा त्योहारों की छुट्टी रद्द करना अन्याय है, इससे छात्र -छात्राओं में काफी आक्रोश है। शिक्षा में सुधार का यह मतलब कदापि नहीं है कि सरकार और विभाग के पदाधिकारी शिक्षकों को परेशान और प्रताड़ित करें, उन्होंने कहा कि सूबे के शिक्षक कम संसाधन और शिक्षकों की कमी के बाद विद्यालयों में गुणवत्ता शिक्षा को लेकर कटिबद्घ हैं,बाबजूद सरकार व पदाधिकारी शिक्षकों को अनावश्यक परेशान करने पर तुले हुए हैं, उन्होंने कहा कि त्योहारों की छुट्टी को रद्द करना भारतीय संस्कृति के साथ क्रुर मजाक है,उन्होंने सरकार और विभाग के पदाधिकारिओं से अनुरोध किया कि वे छुट्टी रद्द करने के निर्णय को को शीध्र वापस लें, अन्यथा सूबे के शिक्षक आंदोलन को विवश होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें