गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

हमें के खिलाफ महिला शिक्षिका ने उठाई आवाज, तो मिली गालियाँ और प्रताड़ना!

सीतामढ़ी: मंहथ विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक में महिला शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी ने वित्तीय अनियमितता का विरोध किया, तो प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने गाली-गलौज कर प्रताड़ित किया। मीनाक्षी ने डीईओ को आवेदन देकर बताया कि स्कूल में लाखों की निकासी हो रही, लेकिन विकास नहीं दिख रहा। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने मीडिया से सच्चाई की जांच की अपील की है। हाल ही में राज्यपाल ने उनके मंच संचालन की सराहना की थी। अब वही शिक्षिका न्याय की गुहार लगा रही हैं।

सोमवार, 7 अप्रैल 2025

पकड़े गए गुरूजी, दुकान पर बैठे मिले, शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने धर लिया।टीचर को जवाब देने में छूटे पसीने।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने आज से फोन-वीडियो कॉल के माध्यम से स्कूलों में जांच शुरू कर दी है. उन्होंने आज पूर्वी चंपारण के हरसिद्धी प्रखंड के जीएमएस मुरारपुर के शिक्षक को फोन लगा दिया. गुरूजी स्कूल छोड़कर बाहर मटरगश्ती कर रहे थे. एस सिद्धार्थ ने गुरूजी की पोल खोली तो उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा था.

पकड़े गए गुरूजी, स्कूल की बजाय दुकान पर बैठे मिले
https://youtu.be/GzkMfyVOB4M

School Morning होते VC जांच शुरू | ACS S. SIDDHARTHA ने कहा- "गांव में जाइए और बच्चे पकड़ कर लाइए"



शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने हरसिद्धी प्रखंड के मिडिल स्कूल मुरारपुर के एक शिक्षक को फोन लगाया. फोन करते ही पूछा...हेलो, रितेश कुमार वर्मा जी बोल रहे हैं? उधर से जवाब आया जी सर. रितेश जी आप स्कूल में है क्या...शिक्षक ने जवाब दिया.. सर 2 मिनट में आ रहे हैं, सर दुकान पर हैं. इस पर एसीएस ने कहा कि स्कूल की बजाय दुकान में क्या कर रहे हैं? जवाब आया सर आ रहे हैं. एस सिद्धार्थ ने शिक्षक से पूछा बच्चों को पढ़ाने में मन नहीं लग रहा है? वीडियो ऑन करिए वीडियो वाला फोन नहीं है ? आप दुकान पर क्या कर रहे हैं? आप क्या कर रहे थे दुकान पर बताइए. आप स्कूल में टाइम पर नहीं जाते हैं क्या, अटेंडेंस लगा करके स्कूल से गायब हो गए इसका मतलब यही हुआ ना? आपने सुबह में अटेंडेंस लगाया और घर से भाग गए. अभी 11:30 बजा है, अपने स्कूल कैसे छोड़ दिया, आप स्कूल में नहीं हैं, शिक्षक बोला- नहीं कर स्कूल में आ गए हैं सर, दूसरे टीचर से बात कराइए।

इस तरह से शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ने गुरूजी के खेल को पकड़ लिया. अब देखना होगा, स्कूल की बजाय दुकान पर बैठे गुरूजी के खिलाफ शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करता है. 

रविवार, 6 अप्रैल 2025

रविवार, 30 मार्च 2025

PATNA High court का आदेश विरमन तिथि से मिले प्रशिक्षित वेतनमान | जान लीजिए, इसका लाभ किनको और कब से मिलेगा?

PATNA High court का आदेश विरमन तिथि से मिले प्रशिक्षित वेतनमान  | जान लीजिए,  इसका लाभ किनको और कब से मिलेगा?👇
Patna  : पटना हाईकोर्ट ने एक फैसला दिया है जिसके बाद से शिक्षकों में खुशी की लहर है।विरमन तिथि से ही प्रशिक्षित वेतन का आदेश उन सभी शिक्षकों पर लागू होंगे जो इससे वंचित थे। विरमन तिथि से प्रशिक्षित वेतनमान जान लीजिए,  इसका लाभ किन को और कब से मिलेगा?
इसके लिए इस लिंक के माध्यम से उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार शिक्षक संघ के नेता राजू सिंह को बता रहे हैं।

बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

Education department news : शिक्षकों को ACS एस सिद्धार्थ ने दी नई जिम्मेदारी, अब हर दिन करना होगा ये काम…

पटना :: बिहार में मिड डे मील को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. जिसमें मिड डे मील की दैनिक रिपोर्ट तैयार करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं.
बिहार के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील को बेहतर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए शिक्षकों को अब रोजाना मिड-डे मील की रिपोर्ट तैयार करनी होगी, जिसमें बच्चों की संख्या और मेन्यू की जानकारी देनी होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. जिसमें स्कूलों में मिड-डे मील योजना (कक्षा 1 से 8 तक) की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
प्रमाण पत्र में देनी होगी ये जानकारी:- 
इस आदेश के तहत प्रतिदिन मध्याह्न भोजन परोसने के बाद प्रधानाध्यापक और उपस्थित शिक्षकों को एक प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा. इस प्रमाण पत्र में भोजन की गुणवत्ता, बच्चों की उपस्थिति और किसी भी असहमति का ब्योरा दर्ज करना होगा. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह प्रमाण पत्र संबंधित तिथि के मध्याह्न भोजन सामग्री के बिल के साथ लगाकर विद्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा. स्वयंसेवी संगठनों द्वारा संचालित योजनाओं के लिए पूरे महीने का प्रमाण पत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पास जमा करना अनिवार्य होगा.

रिपोर्ट नहीं देने पर अनुपस्थित माने जाएंगे शिक्षक
अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि यदि कोई शिक्षक किसी तिथि विशेष पर भोजन की गुणवत्ता या बच्चों की संख्या से असहमत है तो उसे प्रमाण पत्र पर इसकी जानकारी देनी होगी. यदि कोई शिक्षक हस्ताक्षर नहीं करता है तो उसे अनुपस्थित माना जाएगा.

Also Read : बक्सर की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, जीता बेस्ट सीए एसोसिएशन का अवार्ड 

रिपोर्ट के बिना नहीं होगा भुगतान
शिक्षा विभाग का यह कदम मिड डे मील योजना में पारदर्शिता लाने और फर्जी उपस्थिति की समस्या को रोकने के लिए उठाया गया है. आदेश में कहा गया है कि मिड डे मील की रिपोर्ट हर दिन अनिवार्य रूप से तैयार करनी होगी. इसके बिना योजना से जुड़ा कोई भी भुगतान मान्य नहीं होगा. इस निर्देश से शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. शिक्षा विभाग का मानना ​​है कि इससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा और उन्हें योजना का पूरा लाभ मिलेगा.

हमें के खिलाफ महिला शिक्षिका ने उठाई आवाज, तो मिली गालियाँ और प्रताड़ना!

सीतामढ़ी: मंहथ विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक में महिला शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी ने वित्तीय अनियमितता का विरोध ...