गोपालगंज: उचकागांव प्रखण्ड के नवसृजित प्रा0 वि0 झिरवा, नदी तोला में कार्यरत शिक्षक अरविंद यादव की हत्या विगत 10 जनवरी को हुआ था जिससे पूरे जिले में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में दिनांक 11 जनवरी को उचकागांव प्रखंड के BRC में आपातकालीन बैठक कर शोक सभा कर शोक व्यक्त किया और हत्याकांड में सम्मिलित अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग प्रसाशन से किया गया और लिखित आवेदन प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी और थाना प्रभारी को दिया गया। जिसमें हत्यारे की गिरफ्तारी होने तक दिनांक 13 जनवरी 24 से ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाने का फैसला लिया गया है। 
प्रशासन को दिया अल्टीमेटम :
आवेदन में कहा गया है जबतक हत्यारे की गिरफ्तारी कर करवाई नहीं कि जाती है तब तक 13 जनवरी 2024 से प्रखण्ड के शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करेंगे एवं 13 जनवरी सोमवार को दोपहर 12.15 मिनट पर प्रखण्ड मुख्यालय में मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, अपर मुख्य सचिव का पुतला दहन किया जाएगा।
https://youtu.be/3QIZj4yOHVg?si=v_tKOnWapf-U0ANo
आपको बता दें कि शिक्षक की हत्या बिहार के गोपालगंज में शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की बतायी जा रही है. अपराधियों ने शिक्षक पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर मौत के घात उतार दिया और फरार हो गए।
नवसृजित प्रा0 वि0 झिरवा, नदी टोला में कार्यरत थे शिक्षक: मृतक की पहचान अरविंद यादव के रूप में हुई है. अरविंद यादव के श्यामपुर गांव के पूर्व मुखिया के पिता थे. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है.
स्कूल जाने के दौरान मारी गोली: परिजनों के अनुसार अरविंद यादव हमेशा की तरह बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. जैसे ही वह अपने घर से कुछ दूरी पर पहुंचे ही थे कि तभी बाइक पर सवार कुछ बदमाश उन्हें घेर लिया कर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर दी. जिससे पांच गोली उनके शरीर में लग जाने के कारण उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पत्नी रह चुकी है मुखिया: जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो घटना स्थल पर पहुंचे. एहतियातन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जता है कि मृतक की पत्नी पूर्व में झिरवा पंचायत की मुखिया थी. वर्तमान में बड़ा बेटा विश्वजीत यादव ऊंचकागांव प्रखंड प्रमुख है.
इस घटना के बाद जिले के विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सदर अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. जनप्रतिनिधियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध का स्वर गूंजने लगा है.
इधर, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि "अभी मामले की जांच की जा रही है. घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी चल रही है।"
इस बैठक में वशिष्ट प्रसाद, संतोष कुमार, राम विनोद सिंह, विकाश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, भारतेंदु सिंह, मनोज बैठा, महेश्वर रजक, सुधीर राम,पिंटू कुमार शर्मा, मार्कण्डेय मांझी, रंजय पटेल, मोतिलाल चौधरी, विजय कुमार प्रसाद, जनमेजय कुमार, रविन्द्र नाथ प्रसाद, कृष्णा सिंह, अरविंद कुमार यादव, शब्बा खातून, जमीला खातून, किरण चौरसिया, प्रेम कुमार सुरेंद्र कुमार, प्रीतम कुशवाहा, शोभाकांत सिंह सहित सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।
(....🖊️रिपोर्ट-संजीव समीर)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें