शुक्रवार, 7 जून 2024

बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर || शिक्षा विभाग ने नियमो में बरती ढिलाई || शिक्षकों को आर्थिक दोहन से बचाने का किया जा रहा उपाय || अब नहीं कर सकेंगे जांच पदाधिकारी मनमानी.... (पढ़िए पूरी खबर)

PATNA : शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति अब ऑनलाइन टैब के माध्यम से सेल्फी मोड में बनेगी, 3 दिन गायब रहने वाले बच्चों का नाम नही कटेंगे, BPM-टोला सेवक अब निरीक्षण नहीं करेंगे, केवल BEO-DEO जैसे सक्षम पदाधिकारी ऑनलाइन मॉनिटरिंग और निरीक्षण करेंगे, बेवजह शिक्षकों पर करवाई नहीं होगी, HM रोज के बजाय साप्ताहिक VC करेंगे, शिक्षा विभाग भी रोज VC नहीं करेगा शिक्षा विभाग।


इस आदेश के बाद शिक्षकों में नए ACS से एक नई उम्मीद जगी है। आपको बता दे कि डॉ0 एस0 सिद्धार्थ एक सुलझे हुए इंसान हैं और सिर्फ सख्ती में विश्वास नहीं रखते बल्कि सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। 

आपको या भी बता दें कि उन्हें पता चल चुका है कि निजी एजेंसी से बहाल BPM - BRP शिक्षकों का दोहन कर रहे हैं। इसलिए उनलोगों से अब जांच नहीं करने का आदेश जारी कर दिए हैं। अब देखने वाली बात है कि के के।पाठक वापस आते हैं तो ये बदलाव के नियम बरकरार रहती है या फिर के के पाठक ही वापस नहीं होते यें ये 30 जून के बाद पता लग जायेगा। फिलहाल शिक्षकों को अभी थोड़ी राहत मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हमें के खिलाफ महिला शिक्षिका ने उठाई आवाज, तो मिली गालियाँ और प्रताड़ना!

सीतामढ़ी: मंहथ विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक में महिला शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी ने वित्तीय अनियमितता का विरोध ...