रविवार, 28 अप्रैल 2024

बिहार शिक्षक एकता मंच की बैठक पटना के केदार भवन में संपन्न।

Patna : बिहार शिक्षक एकता मंच की बैठक उसके संयोजक श्री प्रदीप कुमार पप्पू जी की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव डॉ भोला पासवान ने किया। बैठक में दर्जनों शिक्षक नेताओं ने भाग लिया।
सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 
1.सक्षमता परीक्षा 2 माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश से बचने का एक रास्ता सरकार के द्वारा निकाला गया है।
2.शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2 का शत प्रतिशत बहिष्कार करें।
3. आम सहमति बनी कि पटना उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार सारी सुविधाएं नियोजित शिक्षकों को देनी है। इस लिए लोक सभा चुनाव के समय आनन फानम में सरकार 90 दिन के पहले विशिष्ट शिक्षक बनाकर माननीय न्यायालय के आदेश के कंडिका 60 से भागना चाहती है।
4. शिक्षकों से अनुरोध किया गया कि सक्षमता परीक्षा बाध्यकारी नहीं है।
5. पटना उच्च न्यायालय पटना के आदेश के 90 दिन पूरा होने का इंतजार किया जाए।
6. आपकी नौकरी और नियोजन इकाई दोनों अक्षुण्ण है।
7. बिहार शिक्षक एकता मंच ने गारंटी दिया कि जो भी शिक्षक सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करेगें उनके हक दिलाने की गारंटी हम लेते हैं।
8. बैठक के बाद सभी प्रमुख शिक्षक नेताओं द्वारा एक वीडियो संदेश भी जारी किया गया जो बहुत जल्द आप सबों तक पहुंच जाएगा या पहुंच गया होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हमें के खिलाफ महिला शिक्षिका ने उठाई आवाज, तो मिली गालियाँ और प्रताड़ना!

सीतामढ़ी: मंहथ विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक में महिला शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी ने वित्तीय अनियमितता का विरोध ...