रविवार, 24 सितंबर 2023

आज की कैबिनेट बैठक में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने पर चर्चा जोरों पर

 विभिन्न मीडिया हाउस की खबर की माने तो नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने पर चर्चा जोरों पर है। यहां तक कि मंत्री विधायक और शिक्षक संगठन के नेतृत्वकर्ताओं ने भी इशारों इशारों में संकेत दे दिया है। मंत्रिपरिषद की बैठक में आज शिक्षा विभाग से जुड़े बड़े फैसले हो सकते हैं


जी हां, तो खबर पटना से निकल कर आ रही है।


पटना..... राज्य के करीब चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिये जाने पर जल्द ही फैसला लिये जाने की उम्मीद है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।


वित्त विभाग और कैबिनेट की स्वीकृति के बाद शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दे दिया जाएगा। इन चर्चाओं के बीच सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक हो रही है। बैठक मे राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण निर्णय लेगी।

वित्त विभाग और कैबिनेट की स्वीकृति के बाद शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दे दिया जाएगा। इन चर्चाओं के बीच सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक हो रही है। बैठक मे राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण निर्णय लेगी।


मालूम हो कि आमतौर पर कैबिनेट की बैठक के लिए मंगलवार का दिन तय रहता है पर इस बार एक दिन पहले इसका आयोजन हो रहा है। मतलब साफ है आगे चुनाव है और इस बार चार लाख शिक्षकों को नाराज नहीं करना चहती है सरकार। तो कैबिनेट की बैठक के बाद जो खबर निकलकर आएगी तो आपको अपडेट करेंगे। फिलहाल इस वीडियो में इतना हीं।
लाइक शेयर सब्सक्राइब और फॉलो करना न भूलेंगे। धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

हमें के खिलाफ महिला शिक्षिका ने उठाई आवाज, तो मिली गालियाँ और प्रताड़ना!

सीतामढ़ी: मंहथ विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक में महिला शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी ने वित्तीय अनियमितता का विरोध ...