PATNA High court का आदेश विरमन तिथि से मिले प्रशिक्षित वेतनमान | जान लीजिए, इसका लाभ किनको और कब से मिलेगा?👇
Patna : पटना हाईकोर्ट ने एक फैसला दिया है जिसके बाद से शिक्षकों में खुशी की लहर है।विरमन तिथि से ही प्रशिक्षित वेतन का आदेश उन सभी शिक्षकों पर लागू होंगे जो इससे वंचित थे। विरमन तिथि से प्रशिक्षित वेतनमान जान लीजिए, इसका लाभ किन को और कब से मिलेगा?
इसके लिए इस लिंक के माध्यम से उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार शिक्षक संघ के नेता राजू सिंह को बता रहे हैं।