शुक्रवार, 24 मई 2024

बिहार में तापमान फिर से 42 डिग्री पार, सरकारी स्कूलों में तेज धूप और उमस से बेहोस हो रहे हैं बच्चे, सैकड़ों छात्र-छात्रा प्रतिदिन हो रहे हैं बीमार, शिक्षा मंत्री ने मॉर्निंग स्कूल का दिया आदेश। आदेश पालन करेंगे के के पाठक?

Patna : बिहार में तापमान फिर से 42℃ पार, सरकारी स्कूलों में तेज धूप और उमस से बेहोस हो रहे हैं छात्र , सैकड़ों बच्चे प्रतिदिन हो रहे हैं बीमार , शिक्षा मंत्री के आदेश का कब तक पालन करेंगे के के पाठक महोदय

 

बिहार में अधिकतम पर एक बार फिर तीन दिनों के बाद 40 ℃ के पार चला गया. राजधानी की अधिकतम तापमान में 4.6 और न्यूनतम तापमान में 2.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई, इस कारण पटना का अधिकतम तापमान 39.5℃ और न्यूनतम तापमान 29.02℃ 


 रिकार्ड किया गया.

बिहार के शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव करने का आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को दिया है ।

वहीं शुक्रवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला 42.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर रहा. 9 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा. आज भी छठे चरण के मतदान के दिन कमोबेश गर्म और शुष्क मौसम बना रहेगा.

इससे पहले 20 मई को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद और डेहरी में दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान और न्यूनतम पर तापमान में बढ़ोतरी हुई जिस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा था.

Pathak ji शिक्षक की चिं'ता न करना है ना सही, लेकिन बच्चों को तो बचा लीजिये!| संजीव समीर की गुहार..!

बिहार में सर्वाधिक तापमान बक्सर में 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जहां एक दिन में ही 4.8 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई. इसी प्रकार अरवल में 41.9, भोजपुर में 41.3 डिग्री, गोपालगंज में 41.2 डिग्री, सासाराम में 41.01 डिग्री, सीतामढ़ी के पुपरी में 40.5 डिग्री, जीरादेई (सीवान) में 40.4 डिग्री, फारबिसगंज में 40.2 डिग्री, औरंगाबाद में 40.2 डिग्री, मुंगेर में 39.9 डिग्री, गया में 39.9 डिग्री, वाल्मीकिनगर (पश्चिम चंपारण) में 39.8 डिग्री, नवादा में 39.6 डिग्री, नवादा में 39.6 डिग्री, पटना में 39.5 डिग्री, अररिया में 39 डिग्री, खगड़िया में 39.01 डिग्री, नालंदा में 38.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया.

जिला अधिकतम तापामन
बक्सर 42.5 ℃
अरवल 41.9 ℃
भोजपुर 41.3 ℃
गोपालगंज 41.2 ℃
सासाराम 41.01 ℃
पुपरी (सीतामढ़ी) 40.5 ℃
जीरादेई (सीवान) 40.4 ℃
फारबिसगंज (अररिया) 40.2 ℃
औरंगाबाद 40.2 ℃

मुंगेर 39.9 ℃

हालांकि आने वाले दिनों में फिर बिहार में जल्दी ही राहत मिल सकती है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में रेमाल चक्रवाती तूफान 26 मई को बांग्लादेश और गांगेय पश्चिम बंगाल के तट पर टकराने वाला है. इसका प्रभाव और प्रत्यक्ष रूप से बिहार पर भी पड़ेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रेमाल तूफान के प्रभाव से सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा के साथ ही उत्तर बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, दक्षिण बिहार में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इस कारण से कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी.

हमें के खिलाफ महिला शिक्षिका ने उठाई आवाज, तो मिली गालियाँ और प्रताड़ना!

सीतामढ़ी: मंहथ विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक में महिला शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी ने वित्तीय अनियमितता का विरोध ...